Ind vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. मैच का आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है. हालांकि बारिश के कारण मैच देर से शुरू हो सकता है. मैदान को कवर से ढक दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. बोर्ड ने ट्वीट किया कि सेंचुरियन में नई सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. अब इंतजार किया जा रहा है कि ग्राउंड के ऊपर से जल्द ही बादल छट जाएं. क्रिकेट फैंस बारिश के जल्द से जल्द रुकने की उम्मीद कर रहे हैं. 


मैच की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. पहले ही दिन ओपनर केएल राहुल ने शतक जड़ा, साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 272 पर तीन विकेट था. राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40 रन) ड्रेसिंग रूम में लौटे थे. मयंक अग्रवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर कहा था कि पिच पर 400 से अधिक का स्कोर हमारी टीम को मजबूत स्थिति में डाल सकता है. भारत के पास बढ़िया पेस अटैक है, ऐसे में अगर स्कोर 400 पार जाता है तो टीम को फायदा होगा. 


तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं राहुल


केएल राहुल पहले दिन 122 रन पर नाबाद लौटे. अब जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो उनके पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से आगे निकलने का मौका होगा. राहुल अगर 48 रन और बना लेते हैं तो वह साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले तेंदुलकर ने 1997 की सीरीज में 167 रनों की पारी खेली थी. वह अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भी 150 रन की पारी खेली है. 


ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किए राहुल 


राहुल साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा वसीम जाफर कर चुके हैं. उन्होंने 2007 की सीरीज में 116 रन बनाए थे. इसके अलावा सेंचुरियन में शतक बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे विदेशी बल्लेबाज हैं. राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम भी यहां पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. राहुल ने जो 7 शतक बनाए हैं वो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका में  आए हैं. इंग्लैंड में उनके नाम दो शतक है. राहुल 6 देशों में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं. इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ही ऐसा कर सके हैं.