IND vs SA Test: सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
Virat Kohli IND vs SA: विराट कोहली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वे द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं.
Virat Kohli Record IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. ये दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले से मैदान पर वापसी करेंगे. वे विश्व कप 2023 के बाद से अभी तक क्रिकेट से दूर रहे हैं. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा की भी वापसी होगी. कोहली के पास इस सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वे दक्षिण अफ्रीका में रनों का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. कोहली इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली ओवर ऑल लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मुकाबलों में 1236 रन बनाए हैं. कोहली ने 3 शतक और 4 शतक लगाए हैं. वहीं द्रविड़ छठे और सहवाग पांचवें स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 21 मैचों में 1252 रन बनाए हैं. सहवाग ने 15 मैचों में 1306 रन बनाए हैं. लिहाजा कोहली को इनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो मैचों में 71 रनों की जरूरत होगी.
ओवर ऑल लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कालिस दूसरे नंबर पर हैं. कालिस ने 18 मैचों में 1734 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. कालिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 201 रन रहा है. हाशिम अमला तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 21 मैचों में 1528 रन बनाए हैं. वहीं डीविलियर्स चौथे नंबर पर हैं.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में आयोजित होगा. इससे पहले भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी.
यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के दिमाग से खेल गईं ऋचा घोष, ऐसे किया रनआउट कि आप सोच भी नहीं सकते