IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों में चार फास्ट बॉलर्स हैं. हालांकि पहले स्थान पर स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं लेकिन इसकी बड़ी वजह यह भी है कि अनिल कुंबले ने अन्य भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.


पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका में 12 टेस्ट मैच खेले और 1441 रन देकर 45 विकेट चटकाए. यहां उनका बॉलिंग औसत 32 रहा है. यानी हर 32 रन पर उन्हें एक विकेट हासिल हुआ है. उनके बाद अगले चार स्थानों पर तेज गेंदबाजों ने जगह बनाई है. ये हैं दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा सफल भारतीय तेज गेंदबाज..


1. जवागल श्रीनाथ: पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने दक्षिण अफ्रीका में 8 टेस्ट मैचों में 1087 रन देकर 43 विकेट लिए. श्रीनाथ का बॉलिंग औसत 25 रहा है. यानी श्रीनाथ ने यहां हर 25 रन पर एक विकेट निकाला है. 


2. जहीर खान: जहीर खान ने भी दक्षिण अफ्रीका में 8 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 1068 रन देकर 30 विकेट निकाले हैं. दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में वे तीसरे स्थान पर हैं.


3. एस श्रीसंथ: श्रीसंथ दक्षिण अफ्रीका में बेहद सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों में 771 रन देकर 27 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग औसत 28 रहा है.


4. मोहम्मद शमी: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम में मोहम्मद शमी शामिल हैं. वे यहां भारत के पांचवे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. शमी ने अब तक यहां 5 टेस्ट मैचों में 519 रन देकर 21 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग औसत भी बहुत बेहतर है. उन्होंने हर 24 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया है.


यह भी पढ़ें..


Ashes Series: जब बर्मिंघम में महज 2 रन से मिली थी इंग्लैंड को जीत, ऐसा रहा था एशेज का सबसे रोमांचक मैच


Ashes Series: बटलर का कमाल, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, राजस्थान रॉयल्स ने बताया स्पाइडरमैन