IND vs SA Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टे टीम से बाहर हो गए हैं. चोट से पूरी तरह न उबर पाने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.


एनरिच नॉर्टे पिछले कुछ सालों से कगिसो रबाडा के साथ टीम का मुख्य गेंदबाजी आक्रमण रहे है. नॉर्ट्जे ने पिछले तीन सालों में घरेलू मैदानों पर खेले 6 टेस्ट मैच में 743 रन देकर 29 विकेट लिए हैं. उनका बॉलिंग औसत भी 26 रन रहा है. इस दौरान वे 2 बार टेस्ट मैचों में 5 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनसे निर्णायक भूमिका की उम्मीद थी. उनकी जगह टीम में फिलहाल कोई खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है.






भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. कोरोना के नई वैरीएंट ओमिक्रोन के कारण दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित रह सकती है.


पहले टेस्ट पर मंडराएगा बारिश का साया
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के बारिश से धुलने की संभावनाएं जताई जा रही है. यहां के मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर से ही सेंचुरियन में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यहां 26 और 27 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका है. 28 और 30 दिसंबर को भी दोपहर में तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है.


टीमें:
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी


दक्षिण अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर, टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डूसन, काइल वेरेन, मार्को जानेसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रय, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर