IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज बड़ी चुनौती बन सकते हैं. ये वे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले तीन सालों में घरेलू मैदानों पर खूब रन बटोरे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों से निपटने के लिए खास रणनीति बनानी होगी. ये बल्लेबाज कौन-कौन हैं? पढ़ें..


1. क्विंटन डी कॉक: दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले तीन सालों में अपनी टीम के लिए घरेलू मैदानों में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं. डी कॉक ने इन तीन सालों में दक्षिण अफ्रीका में 10 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 49 रन की औसत से 836 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.


2. डीन एल्गार: 34 वर्षीय बल्लेबाज डीन एल्गान पिछले तीन सालों में होम ग्राउंड पर रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे पहले डुप्लेसिस हैं लेकिन वे भारत के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं. एल्गार ने पिछले 3 सालों में घरेलू मैदानों पर 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 594 रन बनाए हैं. 


3. एडन मरकराम: टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले मरकराम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले तीन सालों में वे टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार रन बनाते रहे हैं. इस दौरान मरकराम ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इन टेस्ट मैचों में उनका औसत 39 रन का रहा है. इन 7 मैचों में उनके नाम 4 अर्धशतकें हैं.


यह भी पढ़ें..


Ashes Series: बाउंड्री पर उस्मान ख्वाजा का 'रनिंग मैन' डांस स्टेप, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने यूं दिया साथ


IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख बढ़ सकती है आगे, यह है कारण