IND vs SA Test Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए जोर-शोर के साथ तैयारी में लगी हुई है. टीम इंडिया जहां पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना लिए इस सीरीज के लिए मेहनत कर रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए तैयारियों को पुख्ता कर रही है.
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने अब तक आठ टेस्ट सीरीज खेली है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने इन आठ सीरीज में से सात सीरीज को गंवाया है. वह केवल एक बार साल 2010-11 में यहां सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने इन आठ टेस्ट सीरीज के तहत कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 23 में से उसे केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल हो सकी है. यहां उसने 12 मुकाबलों में मात खाई है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार यहां भारतीय टीम ने ठीक एक साल पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में उतरी थी. यहां भारतीय टीम को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी.
इन आंकड़ों से साफ है कि दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में अपना विजय पताका लहरा चुकी टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में जीतना कितना मुश्किल रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सिलसिले को तोड़ पाती है या नहीं, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.
ओवरऑल रिकॉर्ड में भी पीछे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. यहां भारतीय टीम को 15 मैचों में जीत और 17 में हार मिली है. दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...