IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. सबसे पहले टी20 फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा और आखिरी मैच आज है, और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा, अंत में इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा.
बवूमा और रबाडा ने नहीं खेला घरेलू मैच
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. दरअसल, भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन दो मुख्य खिलाड़ियों ने घरेलू मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीकन टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लॉयन्स की ओर से डॉल्फिन के खिलाफ होने वाले घरेलू फर्स्ट क्लास मैच को मिस कर दिया है.
स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपने किसी निजी कारणों की वजह से इस मैच को मिस किया है, तो वहीं कगिसो रबाडा ने चोट से जल्दी उबरने और जल्दी फिट होने के लिए यह मैच छोड़ा है. ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाते हैं, तो यह साउथ अफ्रीका टीम के लिए काफी नुकसान होगा. हालांकि, टेम्बा बवुमा ने निजी कारणों के कारण मैच छोड़ा है, तो उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट मैच तक उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन रबाडा की चोट अगर पूरी तरह से ठीक नहीं हुई तो उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा.
टेस्ट सीरीज में कौन करेगा तेज गेंदबाजी?
यह साउथ अफ्रीका टीम के लिए बहुत खराब, और टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात होगी. इनके अलावा साउथ अफ्रीका के अन्य मुख्य तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की उपलब्धता पर भी सवाल बना हुआ है, जो चोट की वजह से भारत के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. लिहाजा, टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दो मुख्य तेज गेंदबाजों के खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है, जो निश्चित तौर पर मेज़बान टीम के लिए एक चिंता का विषय है.