IND vs SA Test Series: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग, जान लीजिए
Team India: पिछले दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए. वनडे सीरीज तक वे फिट हो सकते हैं.
![IND vs SA Test Series: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग, जान लीजिए IND vs SA Test Series These three players can begin india's inning in test series against south africa KL Rahul Mayank Agarwal Cheteshwar Pujara IND vs SA Test Series: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग, जान लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/05/15f4f0c9a3a7e71d25caa792783e8777_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma News: भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच आगामी 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) और बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. टीम के सभी खिलाड़ी इस क्वारंटीन में हैं और जल्द ही वे सेंचुरियन के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम को इससे पहले एक बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए.
टीम को खलेगी रोहित की कमी
पिछले दिनों टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि टीम इंडिया के लिए रोहित का बाहर होना बड़ा झटका है. टीम को उनकी कमी आगामी सीरीज में खलेगी. बीसीसीआई ने पिछले दिनों रोहित की जगह टीम में प्रियांक पांचाल को शामिल किया था, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल भी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं
ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम की ओपनिंग
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग कौन करेगा? जानकारों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाने वाले मयंक अग्रवाल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम की ओपनिंग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो चेतेश्वर पुजारा भी राहुल या मयंक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. पहले भी कई मौकों पर पुजारा मजबूत शुरूआत दिलाने में कामयाब रहे हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)