IND vs SA: भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जान लीजिए
IND vs SA Test Series 2021: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है.
![IND vs SA: भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जान लीजिए IND vs SA These five indian Cricketers scored most runs on soil of south africa Sachin Tendulkar Rahul Dravid VVS Laxman Virat Kohli Sourav Ganguli IND vs SA: भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जान लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/aa3c5818aa718792417499a71e4a65b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: अगले कुछ दिनों में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हो जाएगी. भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतना एक कड़ी चुनौती होगी, क्योंकि पिछले 29 साल से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आज आपको भारत के उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा ये सभी बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भी बढ़िया रहा है. वे एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जाकर 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 15 मैचों की 28 पारियों में 1161 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक निकले.
2. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर रिकॉर्ड बढ़िया नहीं है. हालांकि वे अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर हैं. द्रविड़ ने 11 मैचों की 22 पारियों में महज 624 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए.
3. वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका में 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 566 रन निकले. लक्ष्मण साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे. हालांकि उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं.
4. विराट कोहली
विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने अफ्रीका में पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. आगामी टेस्ट सीरीज में कोहली के पास लक्ष्मण और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
5. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 8 टेस्ट मैच खेले और 36 के एवरेज से 506 रन बनाए. गांगुली भी दक्षिण अफ्रीका में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)