IND vs SA Test Series 2021: भारतीय टीम (Team India) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर रवाना हो जाएगी, जहां 16 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी. इस वक्त टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं, जिसका फायदा आगामी सीरीज में मिलेगा. इस दौरे पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन पर एक नजर डाल लेते हैं. 


1. विराट कोहली (Virat Kohli)


टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में वह 100 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक केवल 11 भारतीय खिलाड़ियों ने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा कोहली अफ्रीका के खिलाफ 199 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले कोहली छठवें में भारतीय खिलाड़ी होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) यह कारनामा कर चुके हैं. 


IND vs SA: पिछले 29 सालों में टीम इंडिया ने 7 बार किया दक्षिण अफ्रीका का दौरा, लेकिन एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी, देखें रिकॉर्ड


2. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)


भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अब तक 81 मैचों में 427 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 450 चटकाने पर वह विश्व के दूसरे सबसे तेज यह कारनामा करने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. 


IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पुरानी टीमों ने नहीं किया रिटेन


3. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 


अजिंक्य रहाणे इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया है. दिग्गजों का मानना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाना चाहिए. अगर रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 205 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वे टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक रहाणे ने 79 टेस्ट मैचों में 4795 रन बनाए हैं.