India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का चयन कर लिया है. टीम की कमान केएल राहुल को दी गई है. इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और मो. शमी को आराम दिया गया है. उनकी जगह पर कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि इस दौरान कई खिलाड़ियों के चयन काफी ज्यादा हैरान कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में: 


इन युवा खिलाड़ी को मिला 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवि बिश्नोई, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों का मौका दिया है.  इन खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उमरान मलिक, अर्शदीप और रवि बिश्नोई के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा. इसके अलावा वो अपने प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी दावा ठोक सकते हैं. 


बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अपनी डेथ बोलिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है. इसके अलावा उमरान मलिक ने ही अपनी रफ़्तार और कंट्रोल से दिखाया है कि वो टीम इंडिया में जगह पाने के हक़दार है. इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुडा के पास भी टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोकने का मौका होगा. 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात


IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत