India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला गया. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की गई थी. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से टारगेट दिया गया था. भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की हार के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बारिश को हार का जिम्मेदार ठहराया.
तिलक ने मैच के बाद टीम की तारीफ की. उन्होंने हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. तिलक ने कहा, ''हमने पॉवर प्ले के दौरान कुछ एक्स्ट्रा रन दे दिए थे. लेकिन इसके बाद शानदार कमबैक किया. लेकिन मैदान गीला होने की वजह से बॉल में ग्रिप नहीं मिल रही थी. हालांकि हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही. दक्षिण अफ्रीका में खेलना थोड़ा चुनौती भरा होता है. लेकिन ओवर ऑल अच्छा लगता है.''
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. इसके बाद बारिश की वजह से मैच रुका रहा. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाए. सूर्या ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रिंकू ने नाबाद 68 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने 19 रनों का योगदान दिया. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जीरो पर आउट हुए थे.
बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. टीम ने 13.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों में 49 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान एडिन मार्करम ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: फिटनेस किंग विराट कोहली ने फिर से शुरू किया नॉन-वेज खाना? जानें उनके स्पेशल मॉक चिकन टिक्का की असलियत