India Vs South Africa 1st ODI: टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे कल यानी रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है. जानिए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. एडन मार्करम वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान होंगे. 2023 वर्ल्ड कप के कप्तान टेंबा बावुमा इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टोनी डी जोर्जी और रीजा हेंड्रिक्स कर सकते हैं पारी का आगाज़
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टोनी डी जोर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग कर सकते हैं. इंडिया-ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए टोनी डी जोर्जी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. तीन से लेकर छह नंबर तक टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी दिखाई देंगे. रासी वान डर डुसेन, कप्तान एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का खेलना तय है.
तेज गेंदबाजी विभाग टीम की सबसे कमजोर कड़ी दिखाई दे रहा है. पहले वनडे में ऑलराउंडर एंडीले फेहलुकवायो के साथ लिजाड विलियम्स और नांद्रे बर्गर एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग में केशव महाराज और तबरेज शम्सी की जोड़ी एक्शन में दिखेगी.
पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स और नांद्रे बर्गर.
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम- एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स.
यह भी पढ़ें-