IND vs SA Final: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव ना करने का निर्णय लिया है. दोनों टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, लेकिन आज किसी एक टीम की जीत की लय टूटेगी और दूसरा खेमा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगा. टीम इंडिया 2014 के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, लेकिन यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम विश्व कप की खिताबी भिड़ंत का दबाव झेल रही होगी.


रोहित शर्मा ने चुनी बैटिंग 


टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा - हम पहले बैटिंग करेंगे, पिच काफी अच्छी लग रही है. हमने पहले भी यहां एक मैच खेला है और इस पिच पर बढ़िया स्कोर बने हैं. टीम के कई खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और हम जानते हैं कि यह दबाव भरा मैच होगा, लेकिन हमें सब्र और शांत स्वभाव से खेलने की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका ने बढ़िया क्रिकेट खेला है, लेकिन हम भी बढ़िया खेल दिखाते आए हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


एडन मार्करम की आंखों में उम्मीद


एडन मार्करम ने कहा - हम भी पहले बैटिंग ही चुनते. हमें पहले गेंदबाजी की चुनौती मिली है तो अच्छा करने का प्रयास करेंगे. कुछ मौकों पर हमारी टीम अपना बेस्ट नहीं दे पाई है, फिर भी जीतते रहे हैं. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. एकदम परफेक्ट परफॉर्मेंस दे पाना संभव नहीं है, लेकिन अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे. हम पहले कभी फाइनल में नहीं आए हैं और हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे.


भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरैज़ शम्सी


यह भी पढ़ें:


WATCH: भारत या साउथ अफ्रीका... क्रिस गेल ने फाइनल से पहले दोनों टीमों के लिए कही ये बात