India vs South Africa 1st T20, Umran Malik: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी खतरनाक स्पीड से बड़े बड़े बल्लेबाजों को चित करने वाले जम्मू कश्मीर के स्पीडस्टार उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिलेगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसके संकेत दिए हैं.
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हमेशा निरंतरता पर भरोसा किया है और उन्होंने मंगलवार को साफ संकेत दिये कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी आने के लिये इंतजार करना पड़ सकता है.
द्रविड़ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले बोल रहे थे . उन्होंने उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं . हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई प्लेइंग इलेवन में नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा, मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं. अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है."
द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान के रूप में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो पिछली सीरीज खेले थे. युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छी बात है जिससे पूल बड़ा होता है . देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं .’’
उन्होंने उमरान की तारीफ करते हुए कहा, "वह काफी तेज गेंदबाजी करता है. आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को इतनी तेज गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा . वह जितना अधिक खेलेगा , उतना निखरेगा . मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे."
यह भी पढ़ें-
Abdul Qayoom से लेकर Umran Malik तक, जम्मू-कश्मीर से निकले कई घातक तेज गेंदबाज