कप्तान विराट कोहली के 26वें टेस्ट शतक और अजिंक्ये रहाणे के साथ उनकी 158 रनों की नाबाद साझेदारी की मदद से भारत ने दूसरे टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है. पुणे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में भारत ने 3 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं.


कप्तान विराट कोहली 104 रन जबकि अजिंक्ये रहाणे 58 रन बनाकर अब भी क्रीज़ पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीतकर सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है.

भारत ने आज अपने पहले दिन के स्कोर 273/3 से आगे शुरुआत की. दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं. जबकि आज के खेल के सेशन में उसने एक भी विकेट नहीं खोया. आज के खेल के पहले सेशन में भारत ने कुल 83 रन जोड़े जबकि कोई विकेट नहीं गिरा.

इस सेशन में भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से छाए रहे और साल 2019 का अपना पहला शतक भी पूरा कर दिया. उनके बल्ले से कोई शतक अब 10 पारियों के बाद निकला. वहीं उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले, पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक अग्रवाल के शानदार शतक की मदद से 3 विकेट खोकर 273 रन बना लिए थे. पहले दिन के खेल में मयंक के अलावा पुजारा और कप्तान कोहली ने भी अर्धशतक जमा लिया था.

दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ कगीसो रबाडा ही एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.