Virat Kohli News: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) से जनवरी में अपने निजी कारणों के चलते ब्रेक मांगा है. अगर उनकी यह मांग स्वीकार हुई, तो वनडे सीरीज में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं और वे टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम को आगामी सीरीज में इन खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ सकता है.
परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं कोहली
बीसीसीआई के सूत्रों ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि विराट कोहली जनवरी में अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है. इसका सीधा मतलब यह है कि वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
वनडे की कमान संभालेंगे रोहित
बीसीसीआई ने पिछले दिनों विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद रोहित को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे से रोहित वनडे टीम की कमान संभालेंगे. फिलहाल बीसीसीआई ने अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. वैसे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में इस वक्त कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से कुछ खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः IND vs AFG: मार्च-2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी वनडे सीरीज, पहली बार होगा ऐसा