IND vs SA: विराट कोहली के लिए यादगार बन सकता है दक्षिण अफ्रीका दौरा, ये 3 अनोखे रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
Team India: भारतीय टीम (IND) टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे पर रवाना हो चुकी है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी.
IND vs SA Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) चार्टर्ड फ्लाइट से अफ्रीका पहुंच चुकी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम कर 29 सालों से चली आ रही टेस्ट सीरीज की हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी. अब तक भारतीय टीम अफ्रीकी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. देखना होगा कि इस बार टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा. कप्तान विराट के पास अफ्रीकी दौरे पर कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
1. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैच खेलते ही 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50.65 के एवरेज से 7801 रन बनाए हैं. अब तक 11 भारतीय खिलाड़ियों ने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
2. टेस्ट कप्तान विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ 199 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले कोहली छठवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पांच भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
Sourav Ganguly Reaction: कोहली के खुलासे के बाद सामने आया सौरव गांगुली का बयान, कही चौंकाने वाली बात
3. विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने अफ्रीका में पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. आगामी टेस्ट सीरीज में कोहली के पास लक्ष्मण और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर 566 और द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं.