(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौटे कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए गायकवाड़
Virat Kohli IND vs SA: विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से दक्षिण अफ्रीका से भारत लौट आए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Virat Kohli IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे ठीक पहले विराट कोहली भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से लौटे हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ चोट से जूझ रहे हैं और वे अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौटे हैं. लेकिन पूरा मामला क्या है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली जल्द ही वापस आ जाएंगे. वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में हिस्सा भी लेंगे. कोहली ने तीन दिन पहले ही भारत आने की इजाजत ले ली थी. वे इंडिया लौटने की वजह से प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए.
ऋतुराज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में चोट लगी है. गायकवाड़ चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. वे अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में बहुत ही कम वक्त बचा है और वे तब तक ठीक नहीं हो सकेंगे. इसी वजह से गायकवाड़ को बाहर किया गया है.
बता दें कि विराट कोहली विश्व कप 2023 के बाद पहली बार मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. वे भी खेलेंगे. भारत ने इस सीरीज के लिए युवा बैटर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी है. ऋतुराज को भी मौका मिला था. लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ईशान किशन को भी जगह दी गई थी. लेकिन ईशान ने सीरीज से नाम वापस ले लिया था. लिहाजा उनकी जगह केएस भरत को टीम इंडिया में जगह दी गई.
यह भी पढ़ें : Dean Elgar Retirement: डीन एल्गर ने संन्यास का किया एलान, टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर