IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कप्तान Virat Kohli ने शेयर की तस्वीरें
IND vs SA Test Series 2021: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है.
![IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कप्तान Virat Kohli ने शेयर की तस्वीरें IND vs SA Virat Kohli shares photos of players practice before first match test series against south africa IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कप्तान Virat Kohli ने शेयर की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/eb939130df181df82666d039c96093e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) वहां पहुंच चुकी है. टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जमकर प्रैक्टिस की. इसकी कुछ तस्वीरें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. भारतीय टीम के पास आगामी सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि पिछले 29 सालों में टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कोहली की अगुवाई में टीम की कोशिश सीरीज जीतने की होगी.
विराट ने शेयर की फोटो
विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन 1 पूरा होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कप्तान पुजारा, अश्विन सिराज और ईशांत समेत कई खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है. इस फोटो को अब तक करीब 29 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. विराट की सोशल मीडिया पर करोड़ों में फैन फॉलोइंग है.
View this post on Instagram
यहां देखें आगामी सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा व आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)