भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरुआत हो रही है. दोनों टीमें कल पहले टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्नम में एक-दूसरे भिड़ेगी लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.


भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट पर बारिश का साया बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पहले टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की संभावना है.


पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन 80 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है.


मैच के दूसरे और तीसरे दिन 50 और 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है जबकि आखिरी के दो दिनों का खेल भी बारिश से प्रभावित हो सकता है.


यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर विजयनगरम में साउथ अफ्रीका और बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच का शुरूआती दिन तेज बारिश के कारण धुल गया था.


आपको बता दें कि इससे पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी बारिश से प्रभावित रही थी. सीरीज का पहला टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका.


इसके बाद भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन बेंगलुरु टी-20 में साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी.