IND vs SA, Rohit Sharma, Virat Kohli And Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर से तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीमों का एलान कर दिया है. दौरे में खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज़ विराट कोहली को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. दोनों दिग्गजों का वनडे और टी20 में शामिल न होने का कारण बीसीसीआई ने बताया. 


रोहित और कोहली टेस्ट सीरीज़ में स्क्वाड का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी वनडे और टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. वनडे में केएल राहुल और टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालेंगे. वहीं शमी को टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता तय नहीं हैं. 


दरअसल बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपडेट देते हुए बताया गया, "रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से टूर के व्हाइट बॉल चरण (वनडे और टी20 सीरीज़) से ब्रेक लेने का अनुरोध किया है."


इसके अलावा मोहम्मद शमी को लेकर बताया गया, "मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिल ट्रीटमेंट से गुज़र रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करती है."






साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों सीरीज़ के लिए ऐसी हैं भारतीय टीमें


टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा. 


वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 


टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.


 


ये भी पढे़ं...


BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, रोहित-कोहली नहीं; केएल राहुल बने कप्तान