IND vs SA Women: मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
![IND vs SA Women: मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं IND vs SA Women: Mithali Raj created history, became the first woman cricketer in the world to score 7000 runs in ODI cricket IND vs SA Women: मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/14175726/mithali-raj-222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women vs South Africa Women 4th ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे चौथे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ मिताली राज ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, मिताली अब वनडे क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की.
भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान अपने 213वें मैच में 7,000 रन पूरे किए. उन्होंने इस मैच में 71 गेंदो में 45 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में मिताली ने चौर चौके जड़े.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली. टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी.’’
Magnificent Mithali! 🙌🙌#TeamIndia ODI skipper becomes the first woman cricketer to score 7⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs. 👏👏 What a performer she has been! 👍👍@M_Raj03 @Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/qDa6KZymlg
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 14, 2021
साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली 38 साल की मिताली वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5,992 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली विश्व की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी थी. मिताली भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं जबकि टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)