IND Vs SA Women: डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंडिया को 6 रन से हराया
IND Vs SA Women: इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 50 ओवर में जीत के लिए 249 रन की चुनौती रखी थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम जब लक्ष्य से 26 रन दूर थी तब बारिश शुरू हो गई. अंत में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से आधार पर 6 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
IND Vs SA Women: लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 249 रन बनाने की चुनौती रखी थी. दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 21 गेंद में 26 रन की जरूरत थी. लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 6 रन से विजेता घोषित किया गया.
249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर्स ने अफ्रीकी टीम को पहले विकेट के लिए 41 रन की शानदार शुरुआत दिलाई. लिजले ली ने 131 रन की नाबाद पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को बेहद ही आसानी से यह मुश्किल लक्ष्य दिला दिया.
इससे पहले इंडिया ने पूनम राउत (77) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाए. भारत की ओर से पूनम ने सबसे अधिक 77 रन बनाए.
इसके अलाव स्मृति मंधाना ने 25, कप्तान मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. सुषमा वर्मा 14 रनों पर नाबाद रहीं.
10 हजार रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं मिताली राज
अपनी 36 रनों की संक्षिप्त लेकिन उपयोगी पारी के दौरान मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.
Ind vs Eng T20I: विराट कोहली ने इंग्लैंड की तारीफ की, बताया अपनी सबसे पसंदीदा टीम