India vs South Africa ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. चहल जनवरी 2023 से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद उन्हें मौका दे दिया गया है. चहल इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जानकारी शेयर की है. चहल की सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स ने कई फनी मीम्स शेयर किए हैं.


दरअसल चहल ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे फ्लाइट के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. चहल के हाथ में एक मग भी है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'इट्स टाइम फॉर अफ्रीका'. चहल की फोटो पर कई दिलचस्प मीम्स शेयर किए गए हैं. यूजर्स ने चहल की एक फनी फोटो का काफी इस्तेमाल किया है. इसमें वे लेटे हुए नजर आ रहे हैं. 


चहल करीब एक साल से भारत की वनडे टीम से बाहर रहे. उन्होंने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में खेला था. इसके बाद भारत ने एशिया कप और विश्व कप खेला. लेकिन चहल को इन दोनों के लिए टीम में जगह नहीं मिली. चहल अनुभवी होने के साथ-साथ कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी मिसाल बन गई थी. लेकिन सिलेक्टर्स ने चहल को विश्व कप टीम में लेना सही नहीं समझा. हालांकि अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कमबैक कर लिया है. चहल को टी20 टीम में भी जगह नहीं दी गई थी. 










यह भी पढ़ें : ICC Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाते ही रिंकू सिंह ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर पहुंचे