Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच आगामी 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और इस वक्त प्रैक्टिस में जुटी हुई है. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारत का कौन सा गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 'खतरनाक' साबित हो सकता है. उन्होंने अन्य गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने में सक्षम है.
इस गेंदबाज को बताया 'बेस्ट'
जहीर खान ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान करेंगे. पूर्व तेज गेंदबाज ने बुमराह को विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया और कहा कि वे अपनी गति और वेरिएशन से आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जहीर ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत मिली. इस बार टीम के पास अच्छा पेस अटैक है और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने की पूरी संभावना है.
इन गेंदबाजों की भी तारीफ की
जहीर खान ने कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सभी 20 विकेट लेने में सक्षम हैं. बुमराह के अलावा ईशांत शर्मा अपने उछाल से खिलाड़ियों को हैरान करेंगे. पूर्व गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाड़ी शानदार हैं और आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.