IND vs SCO: विराट कोहली ने जीता टॉस, इस खिलाड़ी की जगह वरुण चक्रवर्ती की हुई टीम में वापसी, जानें Playing 11
IND vs SCO: भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है.
India vs Scotland: दुबई में खेले जा रहे अपने चौथे लीग मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. 2021 टी20 विश्व कप में पहली बार कोहली टॉस जीते हैं. इससे पहले वह लगातार तीन टॉस हारे थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है. वह 33 साल के हो गए हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर टॉस जीतने के बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि काश अपने जन्मदिन पर ही हम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ करते.
बता दें कि टीम इंडिया ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. इसका मतलब है कि आज भारतीय टीम में तीन स्पिनर्स खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज में भारत ने अपने तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है. वहीं, स्कॉटलैंड को अभी पहली जीत का इंतजार है.
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽 #T20WorldCup #INDvSCO
Follow the match ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM pic.twitter.com/shw0DA9PpO
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉर्ज मुन्सी, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील.