IND vs SCO: टीम इंडिया ने Scotland को 8 विकेट से हराया, KL Rahul ने 18 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी
IND vs SCO Live Score, T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 86 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
IND vs SCO, T20 WC 2021: आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज भारत (IND) और स्कॉटलैंड (SCO) की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वह भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वे वापसी करने के लिए तैयार हैं.
सेमीफाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण है यह मैच
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच की तरह शानदार प्रदर्शन करना होगा. भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे, बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा. भारतीय टीम वर्तमान में तीन मैचों में दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है, इसके साथ ही पाकिस्तान (8 अंक) के साथ टॉप पर है. वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के चार-चार अंक हैं.
भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
भारत को स्कॉटलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी है. जैसा कि रोहित और राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था. इससे निचले क्रम के बल्लेबाज को तेज गति से रन बनाना आसान हो जाएगा. इससे भारतीय गेंदबाजों पर ओस का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा और वह अपने हिसाब से गेंदबाजी कर सकेंगे. स्कॉटलैंड की टीम भारत के खिलाफ हमला करने के लिए अपने बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी. कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि वे भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील.
टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता मैच, महज 6.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवर में 86 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम की तरफ से खेल राहुल ने 19 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली.
Match 37. It's all over! India won by 8 wickets https://t.co/NnyBN9zSnW #INDvSCO #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
राहुल ने 18 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, जीत की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया
इस ओवर में केएल राहुल ने बढ़िया बल्लेबाजी की और पहली गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर राहुल ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल कैच आउट हो गए. अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए. 6 ओवर के बाद स्कोर 82/2
रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
केएल राहुल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर लंबा छक्का लगा दिया. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा 30 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अब टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 16 रनों की जरूरत है. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 70/1
4 ओवर के बाद स्कोर 53/0
रोहित शर्मा ने इस ओवर की शुरुआत छक्का लगाकर की. दोनों बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं और टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने चौका लगाकर स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. 4 ओवर के बाद स्कोर 53/0
3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 39/0
केएल राहुल ने फिर इस ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने भी चौका लगा दिया. भारत के लिए यह ओवर काफी बढ़िया रहा. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 39/0