IND vs SCO: आज स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11
India vs Scotland: 2021 टी20 विश्व कप में आज टीम इंडिया का सामना स्कॉटलैंड से होगा. यह मैच शाम साढे सात बजे से दुबई में खेला जाएगा.
India vs Scotland: 2021 टी20 विश्व कप में आज का दूसरा मैच भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. आइये जानें कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
महत्वपूर्ण होगा टॉस
2021 टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में आज वह टूर्नामेंट का अपना पहला टॉस जीतना चाहेंगे. साथ ही यह मैच दुबई में होना है, और यहां इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली
टीम ने 90 प्रतिशत मैच जीते हैं. ऐसे में भले ही आज टीम इंडिया का सामना छोटी टीम से है, लेकिन टॉस एक बार फिर महत्वपूर्ण होगा.
कुछ दिलचस्प आंकड़े
जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने से महज़ दो विकेट दूर हैं. आज वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस साल आठ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ एक टॉस जीता है. जिनती बार भी कोहली टॉस हारे हैं, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी की है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील.