IND vs SL 1st ODI Colombo Weather Report: भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. इसके बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज यानी 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं और उपकप्तान शुभमन गिल होंगे. यह गौतम गंभीर के लिए बतौर हेड कोच पहली वनडे सीरीज होगी, जिसमें वह चाहेंगे कि भारत इस सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करे. हालांकि कोलंबो के मौसम का मिजाज पहले मैच में अच्छा नहीं लग रहा है.


भारत बनाम श्रीलंका कोलंबो मौसम रिपोर्ट
कोलंबो में शुक्रवार को सुबह 2:00 बजे से 3:00 बजे तक आंधी के साथ बारिश की संभावना थी. एक्यूवेदर के अनुसार दोपहर 3:00 बजे तक बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बारिश की संभावना अधिक है. इस दौरान बारिश का स्तर 50 प्रतिशत से अधिक रहेगा. मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाला है. नमी का स्तर 80 से 85 प्रतिशत और तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैदान पर हवा की गति लगभग 18 किमी/घंटा होगी.


भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जबकि मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगा.


भारत बनाम श्रीलंका फुल स्क्वाड



  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

  • श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई