Fastest Ball Controversy: भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबसे तेज़ गेंद फेंक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इस मैच में 156 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 155 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने वनडे मैच में इस रिकॉर्ड को धराशाई किया. उमरान भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. लेकिन उनकी इस तेज़-तर्रार गेंद के बाद विवाद शुरु हो गया कि उस गेंद की असल रफ्तार क्या थी?


तेज़ गेंद के बाद क्या हुआ विवाद?


उमरान मलिक की इस तेज़ गेंद के बाद विवाद छिड़ गया. दरअसल, हिंदी और इंग्लिश के ब्राडकास्टर्स ने उमरान की उस गेंद की अलग-अलग रफ्तार दिखाई. इस बहस के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि उमरान मलिक को इस तेज़ का क्रेडिट नहीं दिया जाएगा. इंग्लिश ब्रॉडकास्टर ने उनकी उस गेंद की रफ्तार 145.7 किमी प्रतिघंटा दिखाई थी, जबकि हिंदी ब्राडकास्टर ने इसकी स्पीड 155 किमी प्रति घंटे की बताई थी. अगर उमरान के नाम इस तेज़ गेंद का रिकॉर्ड नहीं दर्ज हुआ, फिर वो भारत की ओर से सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ बने रहेंगे. उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे. 


भारतीय टीम सीरीज़ में 1-0 से हासिल की बढ़त


गौरतलब है गुवाहटी में खेले गए इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ टीम ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ किंग कोहली ने अपना 73वां इंटरनेशनल और 45वां वनडे शतक लगाया. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: टीम इंडिया से मिली हार के बाद श्रीलंका को बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए दिलशान मदुशंका