Gautam Gambhir Reaction on Rohit-Kohli Batting Practice: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रही है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की यह पहली वनडे सीरीज है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. भारत ने अपना पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला. जिससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया. इस नेट प्रैक्टिस में रोहित शर्मा और विराट कोहली विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते नजर आए.


रोहित-कोहली की बल्लेबाजी देख हैरान हुए गौतम गंभीर
पहले वनडे मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने आर प्रेमदास स्टेडियम मैदान पर जमकर अभ्यास किया, साथ में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसे देखकर टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी हैरान रह गए.


भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों बल्लेबाजों के प्रैक्टिस पर कड़ी नजर रखी. उन्होंने उनकी बल्लेबाजी के हर पहलू पर गहराई से नजर डाली और उनके फॉर्म से बेहद प्रभावित हुए.






बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी करते दिखे श्रेयस अय्यर
इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इसके अलावा कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने भी नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया. श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी भी की, जिससे खिलाड़ियों को विविधता का अभ्यास करने का मौका मिला.


भारत ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप
भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई को टी20 सीरीज के साथ शुरू हुआ, जिसमें भारत ने पहला टी20 मैच 43 रन से जीता. दूसरे टी20 में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की.


श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई