IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी 374 रनों की चुनौती, कप्तान रोहित के अर्धशतक के बाद किंग कोहली ने जड़ा शतक
Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया. वहीं, श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 374 रनों का टार्गेट है.
![IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी 374 रनों की चुनौती, कप्तान रोहित के अर्धशतक के बाद किंग कोहली ने जड़ा शतक IND vs SL, 1st ODI: India given target of 374 runs against Sri Lanka 1st Innings Barsapara Stadium virat kohli IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी 374 रनों की चुनौती, कप्तान रोहित के अर्धशतक के बाद किंग कोहली ने जड़ा शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/9d4f7decd201fffa48c5336cb4b4e0a51673350316380428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL ODI Series: गुवाहाटी वनडे में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है. इस तरह पहला वनडे मैच जीतने के लिए दाशुन शनाका की टीम को 374 रन बनाने होंगे. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 87 गेंदों पर 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 45वां शतक है. वहीं, विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक है.
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े. भारतीय कप्तान ने 67 गेंदों पर 83 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 70 रनों का योगदान दिया.
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने किया निराश
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जडे़. वहीं, शुभमन गिल ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. हालांकि, इसके अलावा श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने.
ऐसा रहा श्रीलंकाई गेंदबाजों का हाल
श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो कसून रजिथा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कसून रजिथा ने 10 ओवर में 88 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा दिलशान मधुशंका, दाशुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा और चमिका करूणारत्ने को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, वानिंदू हसारंगा और दुनिथ वेलागे को सफलता नहीं मिली.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया था फील्डिंग का फैसला
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. श्रीलंका को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए 50 ओवर में 374 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL 1st ODI Score Live: 362 रनों पर भारत ने गंवाया छठा विकेट, कोहली ने जड़ा वनडे का 45वां शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)