IND vs SL 1st ODI India's Predicted Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच आज (02 अगस्त, शुक्रवार) से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे तमाम स्टार्स और सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि पहले वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे जगह मिल सकती है. 


रोहित-विराट समेत ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर


टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर दिखाई दे सकते हैं. वहीं विराट कोहली अपनी पुरानी पोज़ीशन नंबर तीन पर आ सकते हैं. हालांकि कोहली और गिल की पोज़ीशन आपस में बदल भी सकती है यानी कोहली ओपनिंग पर भी दिख सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर कौन नज़र आता है. 


ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर 


मिडिल ऑर्डर की शुरुआत श्रेयस अय्यर के साथ हो सकती है. इसके बाद नंबर पांच पर केएल राहुल नज़र आ सकते हैं. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज़ में तरजीह दी जा सकती है. इसके बाद रियान पराग नंबर 6 पर नज़र आ सकते हैं. भारत के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके रियान पराग का वनडे डेब्यू भी हो सकता है. पराग ने टी20 सीरीज़ में शानदार ऑलराउंड श्रमता दिखाई, जिसको मद्दे नज़र रखते हुए उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. 


फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल सातवें नंबर पर दिख सकते हैं. इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के रूप में नज़र आ सकते हैं. वहीं पेस बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद की तिकड़ी दिखाई दे सकती है. 


श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा से जताई अनोखी इच्छा, बोले- वन-लाइनर्स सुनने का...