IND vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, सात विकेट से जीता पहला वनडे
IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
IND vs SL 1st ODI Live Streaming: इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इंडिया के सीनियर क्रिकेटर्स के इंग्लैंड में होने के चलते शिखर धवन की अगुवाई में युवा भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. पहले वनडे पर हालांकि बारिश का भी खतरा मंडरा रहा और इसी वजह से दोनों टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
टीम इंडिया की ओर से पहले वनडे मैच में सूर्याकुमार और संजू सैमसन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. कप्तान शिखर धवन ने मैच से पहले सूर्याकुमार यादव की का डेब्यू कंफर्म कर दिया है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक विराट कोहली की अनुपस्थिति में सूर्याकुमार यादव भारत की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका में खेलते हुए दिखाई देंगे. संजू सैमसन के बैटिंग स्टाइल को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका दे सकता है. भारत की ओर से नंबर पांच पर मनीष पांडे खेलते हुए नज़र आएंगे, जबकि छठे और सातवें नंबर पर पांड्या बंधु मोर्चा संभालेंगे.
शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा पृथ्वी शॉ संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. गेंदबाजी की कमान उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहेगी. दीपक चाहर तेज गेंदबाज के तौर पर भुवी का साथ देंगे. 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेलने की पूरी संभावना है.
वहीं श्रीलंका की टीम में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्रीलंका ने एक बार फिर से लिमिटिड ओवर्स में अपने कप्तान को बदल दिया है. श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है. शनाका ने उम्मीद जताई है कि वह टीम इंडिया को वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर देने में जरूर कामयाब होंगे.
भारत की जीत
तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इशान किशन ने 59 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव अंत में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
जीत के बेहद करीब है टीम इंडिया
शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव आसानी से श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ रन बना रहे हैं. टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. धवन 81 और सूर्यकुमार 23 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत है.
मनीष पांडे आउट
मनीष पांडे एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. भारत को जीत के लिए अब 48 रनों की दरकार है. कप्तान धवन 79 गेंदो में 71 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
धवन ने जड़ी फिफ्टी
बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ दिया. वनडे क्रिकेट में यह उनकी 33वां अर्धशतक है. वह 64 गेंदो में 51 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं मनीष पांडे 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 86 रनों की ज़रूरत है.
21 ओवर बाद 158 रन
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 158 रन है. शिखर धवन 32 और मनीष पांडे पांच रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 105 रनों की ज़रूरत है. इसके बाद डेब्यू मैन सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे.