Rohit Sharma Denies Appeal After Shami calls for Mankading Against Dasun Shanaka: गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
भले ही श्रीलंका की टीम इस मैच में हार गई, लेकिन हर कोई दासुन शनाका की शतकीय पारी की तारीफ कर रहा है. हालांकि, अगर रोहित शर्मा चाह लेते तो शनाका शतक नहीं लगा पाते. आप भी सोच रहे होंगे, ऐसे कैसे.
बता दें कि श्रीलंकाई पारी के 50वें ओवर में चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दासुन शनाका को मांकडिंग आउट यानी नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपील वापस ले ली और शनाका अपना शतक पूरा कर पाए.
ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा
भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले. वहीं ओपनर पथुम निसांका ने 72 रन बनाए. इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम को मैच में 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
गेंदबाजी में उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मोहम्मद शमी और युजवेन्द्र चहल को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले बल्लेबाज़ी में भारत के लिए विराट कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का दमदार शतक, 67 रनों से भारत ने जीता पहला वनडे