IND vs SL: टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया, दासुन शनाका के तूफानी शतक पर फिरा पानी
IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
LIVE
Background
भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. गुवाहटी में खेले जाने वाले इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया की नज़र इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां करने पर है. इस सीरीज के साथ यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि किन 11 खिलाड़ियों को इस साल खेले जाने वाले अधिकतर वनडे मैचों में प्राथमिकता मिलेगी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के लिए कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर रखना बेहद मुश्किल रहने वाला है.
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो रही है. रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि शुभमन गिल उनके साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. इसका मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा.
नंबर तीन का जिम्मा टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली के पास रहेगा. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना है. अय्यर के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से सूर्यकुमार यादव को भी बाहर बैठना पड़ेगा. हालांकि इस फैसले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है.
विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल राहुल के पास रहेगा. केएल राहुल ने नंबर पांच पर खेलते हुए कई अच्छी पारियां खेली हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा है और वो फिनिशर की भूमिका में भी नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाते हुए नज़र आएंगे.
अक्षर पटेल नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. अक्षर पटेल को वॉशिंगटन सुंदर से चुनौती मिल सकती है. लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान अक्षर पर भरोसा जता सकते हैं. कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में जगह मिलना पूरी तरह से तय है. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. उमरान मलिक के खेलने की संभावना काफी ज्यादा है.