IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
teams hereभारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कुछ देर में कोलंबो में खेला जाएगा. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले का टॉस हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम की नजरें पहला मैच जीतकर सीरीज में पकड़ बनाने पर होंगी. उधर श्रीलंका की टीम भी काफी मजबूत है और वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. चलिए एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
1st ODI. India XI: S Dhawan, P Shaw, I Kishan, M Pandey, S Yadav, H Pandya, K Pandya, D Chahar, B Kumar, Y Chahal, K Yadav https://t.co/rf0sHqdzSK #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करुणारत्ने.
Your Team Sri Lanka 🇱🇰 for the first ODI against India! 🙌
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 18, 2021
LIVE: https://t.co/B3ikscR5Zm#SLvIND pic.twitter.com/JpdbBN4lNG
कुलदीप और चहल को मौका
भारत ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में मौका देने का फैसला किया है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.
ईशान किशन का भी होगा डेब्यू
ईशान किशन को भी टीम इंडिया की कैप मिल गई है. ईशान किशन भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. आज ईशान किशन का बर्थडे भी है. ईशान किशन अपने बर्थडे के दिन भारत की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL, 1st ODI LIVE: मैच शुरू, श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला