IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पलटा मैच
IND vs SL 1st T20: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
![IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पलटा मैच IND vs SL 1st T20 1st Innings Highlights India Set Target 163 Runs Against Sri Lanka Wankhede Stadium IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पलटा मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/051e5c550cba793ac1e7533772e448051672759043781428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL 1st T20 Live: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पार्टननरशिप की. इस पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया 20 सम्माजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी रही.
अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारने के बाद पहेल बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने महज 2.3 ओवर में 27 रन बना डाले, लेकिन मिडिल ओवर में लगातार विकेट गिरते रहे. एक वक्त टीम इंडिया 14.1 ओवर में 94 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 162 रनों तक पहुंचाया. इससे पहले ईशान किशन ने 29 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली.
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शुभमन गिल ने निराश किया. शुभमन गिल 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने. जबकि सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर चमिका करूणारत्ने का शिकार बने. संजू सैमसन को धनंजय डी सिल्वा ने आउट किया. वहीं, श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका, महेश तीक्ष्णा, चमिका करूणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा और वनेंदू हसरंगा को 1-1 कामयाबी मिली. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कसून रजिथा सबसे मंहगे साबित हुए. कसून रजिथा के 4 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 47 रन बनाए. जबकि इस तेज गेंदबाज को कोई कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: पहले टी20 में नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला तो निराश हुए फैंस, बोले- कितने मौके चाहिए?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)