India vs South Africa, 1st T20I Delhi: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल और प्रीटोरियस ने एक-एक विकेट लिया. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. इस दौरान किशन 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जबकि ऋतुराज 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया.


अंत में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने अच्छी पारियां खेलीं. पंत 16 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि पांड्या 12 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक सिर्फ दो गेंदें ही खेल पाए. वे एक रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. 


दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 4 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया. केशव महाराज ने 3 ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया. वेन पार्नेल ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया. ड्वेन प्रीटोरियस को भी एक विकेट लिया. उन्होंने 3 ओवरों में 35 रन दिया.


यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: कार्तिक की 3 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, उमरान को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह


IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या कहा