लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन की 89 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए. ईशान ने रोहित शर्मा (44) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. 


ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं ईशान किशन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए.


श्रीलंका ने जीता था टॉस


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 111 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 32 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 44 रन बनाए. 


वहीं ईशान किशन दूसरे छोर पर श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. उन्होंने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. किशन के बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. उनके साथ रविंद्र जडेजा तीन रनों पर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें- 


IND vs SL 1st T20: भारत ने किए 6 बदलाव, दीपक हूडा को मिला डेब्यू का मौका, रोहित-ईशान करेंगे ओपनिंग