लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. 


भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 


भारन ने दिया था 200 रनों का लक्ष्य


टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली ही गेंद पर पथुम निसानका आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंकाई टीम उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. 


इस दौरान जनिथ लियंगे (Janith Liyanage) 11, कमिल मिशारा (Kamil Mishara) 13 और दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) 10 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, चरिथ असालंका (Charith Asalanka) एक छोर पर डटे रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 


असालंका ने 47 गेंदों में पांच चौको की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. वहीं दुसन शनाका (Dasun Shanaka) तीन रन ही बना सके. अंत में चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने 14 गेंदों में 21 और दुष्मांता चमीरा (Dushmantha Chameera) ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. लेकिन यह दोनों सिर्फ अपनी टीम का हार का अंतर ही कम कर सके. 


भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 3 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट निकाले. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.


यह भी पढ़ें- 


भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन, 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, स्टेडियम में मौजूद रहेंगे दर्शक !


IND vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को दिया 200 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने खेली शानदार पारी