वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में क्लीन स्वीप करने के बाद अब रोहित ब्रिगेड श्रीलंका के खिलाफ भी जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 24 फरवरी को खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 


रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे ओपनिंग


वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ही पारी का आगाज़ कर सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. 


इसके बाद चार नंबर पर संजू सैमसन के खेलने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव के इस सीरीज से बाहर होने के बाद सैमसन के सभी मैच खेलने की संभावना है. इसके बाद दीपक हूडा और वेंकटेश अय्यर फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. 


रविंद्र जडेजा की वापसी तय


सात नंबर पर रविंद्र जडेजा का खेलना तय है. स्पिन विभाग में उनके जोड़ीदार युजवेंद्र चहल होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के कंधो पर रहेगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट में हुआ बदलाव, मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैचों का होगा आयोजन; 29 मई को होगा फाइनल


IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के कुल 11 खिलाड़ी बिके, Liam Livingstone को मिली सबसे बड़ी रकम