टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच के बाद एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुल शॉट उनका फेवरेट शॉट है और इसे खेलने में उन्हें बड़ा मजा आता है.


इशान ने कहा, 'मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बहुत कुछ सीखा. पिछली सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान मैं क्या करना चाहता हूं इसे लेकर मैं स्पष्ट नहीं था. मैं पूरी तरह सकरात्मक भी नहीं था. यहां मैंने चीजों को सामान्य रखने की कोशिश की. मैंने बस गेंद देखी और अपने शॉट खेले. पुल मेरा पसंदीदा शॉट है और इसे खेलने में मुझे बड़ा मजा आता है.'


श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इशान ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 56 गेंद पर 89 रन जड़ डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इशान की इस दमदार पारी की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.


विंडीज के खिलाफ फ्लॉप रहे थे इशान
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में इशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था. इशान ने विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 23.66 की औसत से महज 71 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 85 का रहा था.


यह भी पढ़ें..


कसिनो के विज्ञापन में इस्तेमाल हुई सचिन की तस्वीरें, मास्टर-ब्लास्टर बोले- यह गलत है, कानूनी कार्रवाई करेंगे


जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात