भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले (IND vs SL 1st T20) में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा. इनके साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 


रोहित शर्मा ने अपने नाम किये ये दो रिकॉर्ड



  • श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने 34वां रन बनाते ही विराट कोहली (3296) को पछाड़ दिया. अब रोहित भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

  • अपनी पारी का 37वां रन लेते ही रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (3299) को पछाड़ा. रोहित के टी-20 इंटरनेशनल में 3,707 रन हो चुके हैं.


चहल के नाम हुआ यह रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल अब टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है. इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड बुमराह और चहल के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था. दोनों खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 66-66 विकेट ले चुके थे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, जबकि चहल ने दासून सनाका का विकेट चटका कर यह खास उपलब्धि हासिल की.


यह भी पढ़ें..


कसिनो के विज्ञापन में इस्तेमाल हुई सचिन की तस्वीरें, मास्टर-ब्लास्टर बोले- यह गलत है, कानूनी कार्रवाई करेंगे


जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात