IND Vs SL, 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच कल (3 जनवरी) से टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा. इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं दासुन शानाका एशियाई चैंपियन श्रीलंका की कप्तानी करेंगे. दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 के बाद से पहली बार आमने-सामने होंगी. एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को 6 विकट से हराया था. दोनों ही टीमों में कई शानदार और यंग खिलाड़ी मौजूद हैं. हम आपको दोनों टीमों से ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर पहले टी20 में सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
1- शुभमन गिल
इस लिस्ट में शुभमन गिल पहले नंबर पर आते हैं. भारत के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उनका डेब्यू लगभग तय है. गिल आईपीएल 2022 में चैंपियन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस 15वें सीज़न में उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. ऐसे में इस पहले टी20 में गिल का प्रदर्शन देखने वाला होगा.
2- उमरान मलिक
उमरान मलिक को हर मैच में देखना उत्साह से भरपूर होता है. उमरान अपने साथ जो तेज़ी लाते हैं, उसे देख मन नहीं भरता. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उमरान अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 2 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 12.44 की रही है, जो चिंता पैदा करती है.
3- वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल लुभाते आए हैं. हरसंगा श्रीलंका के लिए अब तक कुल 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 14.49 की औसत से 86 विकेट झटके हैं. वहीं उनकी इकॉनमी सिर्फ 6.67 की रही है, जो काफी शानदार है. हसरंगा गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी दम रखते हैं. उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया था.
4- संजू सैमसन
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन को एक बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. 2015 में डेब्यू करने वाले सैमसन ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं.
5- भानुका राजापक्षे
भानुका राजापक्षे श्रीलंका टीम के मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. राजापक्षे ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम पारी खेली थी. राजापक्षे ने पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
Team India New Jersey: श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बदलाव, सामने आई तस्वीर