IND Vs SL, 1st T20: कब, कहां और कैसे देखें पहला टी20, कैसी होगी प्लेइंग 11? यहां जानें सबकुछ
IND vs SL 1st T20: मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SL 1st T20, Live Broadcast & Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस टी20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. साथ ही टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर फैंस फ्री लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. बहरहाल, इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि दाशुन शनाका श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे. बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 26 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं 8 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. वहीं वानखेड़े में टीम इंडिया चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. वहीं मौसम को देखते हुए यहां ओस की भी भारी संभावना है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. हालांकि, इस ग्राउंड पर कोई भी टोटल चेज़ किया जा सकता है. ऐसे में ओस के अलावा दूसरा कारण भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का है.
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
पहले टी20 मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
ये भी पढ़ें-
PAK vs NZ 2nd Test: तीसरे सेशन में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी, जानिए कैसा रहा पहला दिन