IND vs SL: 'हम भाग्यशाली थे कि...',कैसे पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को हराया? कप्तान सूर्यकुमार ने खोला अंदर का राज़
Suryakumar Yadav: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया. मेज़बान श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं थी, जिसके बारे में कप्तान सूर्या ने बताया.
Suryakumar Yadav Reaction: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रनों से हराया. यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें एक वक़्त लग रहा था कि श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल कर लेगी. हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों ने कमर कसी और मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया. अब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली.
मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 213/7 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका 170 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक़्त पर श्रीलंका का स्कोर 140/1 था, जिसके बाद टीम इंडिया की हार का खतरा मंडराने लगा था. अब सूर्या ने मैच बाद बात करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं आई.
मैच के बाद बात करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "वह पहली ही गेंद से शानदार क्रिकेट खेल रहे थे. वह लय बरकरार रखे हुए थे, उन्हें क्रेडिट जाता है. हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसे चलता है. हम भाग्यशाली थे कि वहां कोई ओस नहीं थी. जिस तरह हमने वर्ल्ड कप में खेला, वह हमें याद दिलाता है कि मैच अभी भी बहुत दूर था." सूर्य ने आगे लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि टीम के लिए जो सही होगा, हम वह करेंगे.
भारतीय बल्लेबाज़ों ने की धुआंधार बैटिंग
भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 223.08 का रहा. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए.
वहीं ओपनिंग पर उतरे यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 74 रन जोड़े थे.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024: आज भारत को मिल सकता है 'गोल्ड', शूटिंग के अलावा इस खेल में है मेडल की उम्मीद