Team India at Wankhede Stadium: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया पहले भी चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.


इंग्लैंड के खिलाफ खेला था पहला मैच
टीम इंडिया ने यहां अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था. तब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लिश टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर लक्ष्य हासिल किया था. इंग्लैंड ने यह मैच 6 विकेट से जीता था.


जब वेस्टइंडीज ने हासिल किया था विशाल लक्ष्य
इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. मार्च 2016 में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने अपने टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन के सहारे 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में विंडीज बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी की थी और दो गेंद बाकी रहते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था.


पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया को मिली जीत
वानखेड़े में शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पिछले दो मैच टीम इंडिया ने ही जीते हैं. श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 135 रन पर सिमट गई थी, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.


दिसंबर 2019 को हुए एक अन्य मुकाबले में भारतीय टीम को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 रन की बड़ी जीत हासिल हुई थी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन जड़ डाले थे, जवाब में वेस्टइंडीज महज 173 रन ही बना सकी थी.


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात