Ind vs SL Mohali Test: जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, श्रीलंका की टीम 174 पर सिमटी, टीम इंडिया को विशाल बढ़त
भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है.
![Ind vs SL Mohali Test: जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, श्रीलंका की टीम 174 पर सिमटी, टीम इंडिया को विशाल बढ़त IND vs SL 1st Test 3rd day Mohali Test Team India lead Sri Lanka inning live Score Ind vs SL Mohali Test: जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, श्रीलंका की टीम 174 पर सिमटी, टीम इंडिया को विशाल बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/6f332b3ea32cc45d866cd476a8e687ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में बल्ले के बाद गेंद से भी धमाल मचा दिया. जडेजा ने 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को विशाल बढ़त दिला दी. लंका की पूरी टीम महज 174 रन पर सिमट गई. इस तरह मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर अब 400 रन की लीड हो गई है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को फालोऑन खिलाने का फैसला लिया है.
तीसरे दिन सधी हुई शुरुआत के बाद बिखरी लंकाई टीम
श्रीलंका की टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत बेहद सधे हुए अंदाज में की. कल के स्कोर (108/4) से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने तीसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 53 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लंका की टीम एक समय 4 विकेट खोकर 161 रन बना चुकी थी लेकिन यहां से 13 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट खोए और ऑल आउट हो गई.
निसंका ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका की ओर से केवल पाथुम निसंका ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को चुनौती दी. उन्होंने 61 रन की नाबाद पारी खेली. निसंका के अलावा चरिथ असलंका (29), एंजलो मैथ्यूज (22) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलीं लेकिन ये अपनी पारियों को लंबी नहीं खींच सके.
जडेजा तीसरे दिन के भी हीरो
मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन के नायक रहे रविंद्र जडेजा तीसरे दिन के भी हीरो रहे. मैच के दूसरे दिन 175 रन की पारी खेलने वाले जडेजा ने तीसरे दिन श्रीलंका के 4 विकेट झटके. वह श्रीलंका का एक विकेट दूसरे दिन भी चटका चुके थे. इस तरह श्रीलंका की पारी के पांच विकेट उनके हिस्से आए. जडेजा के अलावा अश्विन और बुमराह को भी 2-2 विकेट हासिल हुए. मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट चटकाया.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)